Tuesday, August 14, 2018

Mobile Phone में High Internet Speed न मिलने के 10 कारण

Advertisement

Mobile Phone में High Internet Speed न मिलने के 10 कारण

दोस्तों, आज के इस Internet दुनिया में हम देख रहे हैं हर एक काम Internet के जरिये ही हो रहा है ऐसे में हमे एक अच्छे Internet speed की जरुरत होती है|कभी कभी हम कोई important काम कर रहे होते हैं तो ऐसे में अगर internet connection slow हो जाता है तो बहुत दिक्कत आ जाती है|आज इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको Mobile phone में high internet speed न मिलने के कुछ कारण बताएँगे साथ ही इससे कैसे निजाद पाया जाये आपके साथ share करेंगे|अधिकतर देखा जा रहा है सभी लोग internet का इस्तेमाल मोबाइल पर ही कर रहे हैं आपको बताये sim अच्छा हो और 4G भी होता है फिर भी हम देखते हैं internet बहुत slow चलता है

हम देखते हैं अच्छे network वाली sim होने और अच्छा connection से भी कभी कभी इन्टरनेट सही नही चलता इसकी कई वजह हो सकती है|आपको बताये कई बार हम छोटी छोटी गलती कर बैठते हैं जिसके कारण internet connection slow हो जाता है|आज हम इसी बात पर बात करने वाले हैं अगर आप मेरे द्वारा लिखे इस पोस्ट को अच्छे से read करेंगे तो उम्मीद है आपको जरुर समझ में आएगा|आइये जानते हैं|

Mobile में High Internet Speed न मिलने के कारण –

दोस्तों high speed internet connection होने पर भी अगर आपको internet चलाने में दिक्कत आ रही है तो आप से ही कोई गलती हो रही है वो गलती इस तरह हो सकती है आइये जानते हैं|

Network setting का सही से Set न होना –

दोस्तों मोबाइल में इन्टरनेट speed slow और high मिलने की सबसे बड़ी वजह network setting का सही से सेट न होना है|आपको बताये आपके auto internet connection mode select करने यानि mobile की networking default का इस्तेमाल करने से फ़ोन को बार नार network search करना पड़ता है|जैसे आपने default यानि 2G, 3G और 4G सारे network choose कर रखे हैं और आपके location पर किसी एक की भी renge सही नही है तो आपका फ़ोन कभी 2G और कभी 3G search करता रहेगा|अगर आप किसी एक mode जैसे GSM, WCDMA select करें तो मै उम्मीद के साथ कह सकता हूँ कि आपका internet connection सुधर सकता हैं|

Auto update को Off न करे –

आपको बताये mobile app update available होने पर जब आप internet on करते हैं तो तो background में automatically update होती रहती है आप इसे फ़ोन की update setting में जाकर off कर सकते हैं|

Ad Blocker का इस्तेमाल न करें –

दोस्तों हम सभी जब internet का इस्तेमाल करते हैं और किसी website पर रहते हैं तो बहुत सी website पर बहुत अधिक advertising होती है जिसकी वजह से न सिर्फ आपके मोबाइल में इन्टरनेट speed slow हो जाती है साथ ही आपका data भी बहुत बेकार चला जाता है|इसके लिए आपको बताये आप playstore से जाकर ad blocker download and install कर सकते हैं जिसके कारण आपको लाभ मिल सकता हैं या फिर आप UC browser का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें पहले से ही ये option रहता है|

Extra Apps install रखना –

दोस्तों आपको बताये शायद कोई होगा जिसके फ़ोन में game न हो|आपको बताये सबसे पहले अगर आप पाने फ़ोन में game खेलेंगे तो आपका फ़ोन खराब हो सकता है और बहुत से ऐसे app और game हैं जिससे जब हम internet on करते हैं तो उस game की background processing activate हो जाती है|तो आपको बताना चाहूँगा इससे आपकी internet speed भी slow हो सकती है और इससे आपके net का data भी बहुत खर्च होता है|तो आपको मै बताना चाहता हूँ अगर आपके फ़ोन में ऐसे फालतू के app अगर पड़े हो तो आप इसे uninstall कर दे|इससे आपका internet speed बढ़ सकती है|

Memory Clean न रखना –

हम सभी जानते हैं android मोबाइल इस्तेमाल करते समय और internet चलाने से बहुत से cache file memory card में आ जाते हैं जिसके कारण आपके फ़ोन की RAM का space भी बढ़ जाती है और फ़ोन को work करने में परेशानी होती है इसलिए ऐसी file को delete करते रहना चाहिए|

Mobile को हर समय On रखना –

आप सभी जानते हैं जैसे हम अगर 24 घंटे काम करें तो दुसरे दिन अच्छे से काम नही कर पाएंगे और अगर आराम कर लेते हैं रात में तो दुसरे दिन फिर उसी speed से काम हो सकता है ऐसे ही अगर हम हर समय मोबाइल पर work करेंगे और उसे थोड़ी देर के लिए भी अगर फुर्सत न दे तो बताइए कैसे काम चलेगा|इसलिए आप से बताना चाहूँगा कि आप अपने फ़ोन को बीच बीच में Reset करते रहना चाहिए इससे आपका फ़ोन अच्छे से चलेगा और इन्टरनेट से related कोई परेशानी नही आएगी|

Memory Card का इस्तेमाल न करना –

अक्सर देखा जाता है अब जितने फ़ोन आ रहे हैं सभी में internal memory अधिक होती है जिससे लोग External card का इस्तेमाल नही करते आपको बताऊ अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो ये सही नही है आप अगर अपने फ़ोन में memory card का use करे तो कुछ data आप अपने फ़ोन memory से उसमे move कर सकते हैं|इससे आपके फ़ोन की processing अच्छी हो जाएगी|

Bluetooth On रखना –

दोस्तों बहुत से लोगो के फ़ोन का bluetooth अक्सर On ही देखा जाता है तो आपको बताये इससे आपके फ़ोन पर virus आसानी से attack कर सकता है|आप सभी जानते हैं virus सभी के लिए खतरनाक होता है चाहे कंप्यूटर हो या मोबाइल|तो इन छोटी छोटी बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है|अगर आप अपने मोबाइल को अच्छा रखना चाहते हैं तो ऐसी बातो का ध्यान रखे|

Facebook का इस्तेमाल करना –

हम सभी अपने मोबाइल में इन्टरनेट और facebook जैसी social sites का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि facebook चलाने से भी हमारी इन्टरनेट और मोबाइल की speed पर असर पड़ता है जी हां अगर आप facebook का इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने मोबाइल में memory card भी नही लगाये हैं तो बहुत दिक्कत हो सकती है|

Mobile Reset न करने से –

आपको बताये फ़ोन का इस्तेमाल सभी करते हैं लेकिन फ़ोन की सुरक्षा बहुत कम लोग कर पाते हैं ऐसे में आप सभी जानते हैं फ़ोन को reset करना बहुत जरुरी है इसलिए सभी को चाहिए की अपने फ़ोन को समय समय पर reset करते रहना चाहिए|इससे आपका फ़ोन सही से काम करता है|

Share This
Previous Post
Next Post

Pellentesque vitae lectus in mauris sollicitudin ornare sit amet eget ligula. Donec pharetra, arcu eu consectetur semper, est nulla sodales risus, vel efficitur orci justo quis tellus. Phasellus sit amet est pharetra

0 टिप्पणियाँ: